Laal Dupatta 4K HD Video | Mujhse Shaadi Karogi | Salman Khan, Priyanka Chopra | Alka Yagnik, Udit Narayan

 

[Song Credit]
Movie: Mujhse Shaadi Karogi
Singer: Alka Yagnik, Udit Narayan
Lyricist: Arun Bhairav, Jalees Sherwani
Composer: Sajid Ali, Wajid Ali
Music Director: Sajid Ali, Wajid Ali
Director: David Dhawan
Music Label: © T-Series
Starring: Salman Khan, Akshay Kumar, Priyanka Chopra
(Lyrics Of Song)
लाल दुपट्टा
लाल दुपट्टा उड़ गया रे
बैरी हवा के झोंके से
लाल दुपट्टा उड़ गया रे
बैरी हवा के झोंके से
मुझको पिया ने देख लिया
हाय रे धोखे से
माना कि मुझे दिल देगा वो
मगर मेरी जान लेगा वो
माना कि मुझे दिल देगा वो
मगर मेरी जान लेगा वो
लाल दुपट्टा
अर्रे लाल दुपट्टा उड़ गया रे
तेरा हवा के झोंके से
लाल दुपट्टा उड़ गया रे
तेरा हवा के झोंके से
तुझको पिया ने देख लिया
हाय रे धोखे से
माना कि तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो
माना कि तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो
लाख छुपाए बैठी थी
मैं अपने चाँद से चेहरे को
एक पल में ही तोड़ दिया
बैरन हवा ने पहरे को
हो तेरे चेहरे का जाना
कुछ ऐसा जादू छा गया
मेरे चाँद को देखकर
चांद भी शर्मा गया
मुझे शर्म सी आई
ओ मेरा दिल घबराए
अरे आ बाहों में छुप जाए ऐसे मौके से
तुझको पिया ने देख लिया
हाय रे धोखे से
माना कि तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो
माना कि मुझे दिल देगा वो
मगर मेरी जान लेगा वो
है महेका महेका ये समा
कहने लगा आ प्यार कर
मेरे सोने यार तू
दिलबर से इकरार कर
हो तेरे प्यार की खुशबू
मेरी सांसों में समा गई
ले सजना सब छोड मैं
तेरे पीछे पीछे आ गई
तुझे प्यार हो गया इकरार हो गया
अरे अब तो रोके ना रुकु
मैं किसी के रोके से
मुझे पिया ने देख लिया
हाय रे धोखे से
माना कि मुझे दिल देगा
वो मगर मेरी जान लेगा वो
माना कि तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो
लाल दुपट्टा उड़ गया रे
बैरी हवा के झोंके से
होए लाल दुपट्टा उड़ गया रे
तेरा हवा के झोंके से
तुझको पिया ने देख लिया
हाय रे धोखे से
माना कि मुझे दिल देगा वो
मगर मेरी जान लेगा वो
माना कि तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो

एक टिप्पणी भेजें

कृपया सही शब्द का उपयोग करें गलत वाक्य ना लिखे

और नया पुराने