खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं और वह एक्शन में भी माहिर हैं। जब किसी खूबसूरत महिला के साथ रोमांस करने की बात आती है तो उनका अंदाज ही कुछ अलग होता है। यह बात फिल्म 'बलम जी आई लव यू' के गाने 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' से जाहिर होती है, जिसमें खेसारी और काजल राघवानी हैं। इस गाने में खेसारी काजल की खूबसूरती पर पूरी तरह फिदा हो गए हैं. इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि संगीत ओम झा ने दिया है।