Raat Mein Chand Ko Dekhkar Ye Khyaal Aaya

रात में चांद को देखकर ये ख्याल आया
रात में चाँद को देख कर ये ख़्याल आया की दूर बैठा वो भी चाँद को ही देख रहा होगा में भी जाग रहा हूं वो भी जाग रहा होगा दूर बैठे भी एक दूसरे से जूड़े हुए हैं। हम दोनो यूँ दूर बैठे बैठे ही अधूरे चाँद को पूरा कर देंगे। सबकुछ विस्तार से घटता और हम समय का सदुपयोग करते हुये पलों को सदियों में गुज़रने देते। आजकल तो सोशल नेट्वर्किंग साएट पर मिलते हैं फिर नम्बर इक्स्चेंज होते हैं और चैटिंग शुरू हो जाती है। तीसरे दिन से सेल्फ़ीस इक्स्चेंज होने लग जाता हैं। दो वीक के बाद बात और आगे बढ़ ही जाती हैं। मैं ग़लत या सही बस दो अलग अलग समय पर होने वाले एक ही अहसास को महसूस करने में परेशानी और लुत्फ़ के बदल जाने की बात याद कर रहा हूं। ख़ैर सबका अपना अपना नज़रिया होता हैं, मगर एक बार बिना सेल्फ़ीसनेस प्यार को फ़ील करके देखिये। आँखें बंद करके चाँदनी रात में "पहला पहला प्यार है पहली पहली बार है" सुनिये या कोई और गाना। पर महसूस करिये। टेक्नॉलजी ने दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत अहसास को कितना सीमित कर दिया है। बाँध दिया है। सब कुछ फटाफट।थोड़ा ठहर कर महसूस करके तो देखिये अजीब ही रुमानियत में खो जायेंगे। जीने की चीज़ को खोने न दीजिये! ये पढ़ कर किसी ख़ास कि याद आ रही हो, भले वो आपके साथ हों या न हों, तो आप लकी हैं क्योंकि आपने कुछ खोया नहीं बल्कि जिया हैं!

एक टिप्पणी भेजें

कृपया सही शब्द का उपयोग करें गलत वाक्य ना लिखे

और नया पुराने