कैसा लगता हैं किसी से बिछड़ने के बाद
कभी रो कर दिखाए मुस्कुराने के बाद
इश्क में यारा आजमाइश नहीं करते
एतबार मर जाता हैं आजमाने के बाद
मन में मोहब्बत जब्त ना कर हस भी ले जरा
अच्छा लगेगा दो बाते हो जाने के बाद
तुझसे पहले लाख आरजू थी दिल में
अब कोई आरजू ना रही तुझसे बिछड़ने के बाद
जुदाई से पहले मिलन का मजा ले ले
ये मौका नहीं मिलेगा फिर जुदा होने के बाद
जिन्दगी हसीन हैं जिन्दगी से प्यार करो
है रात तो सुबह का इंतजार करो
वो पल भी आएगा जिसका इंतजार है आपको
बस रब पर भरोसा और वक्त पर एतबार करो
तकदीर लिखने वाले तुने क्या
किसी की तकदीर लिख डाली हैं
अमीरो की कोठियां भर डाली हैं
और गरीबों की जेब अभी तक खाली हैं
जिंदगी एक आइना है जनाब
यहा पर सब कुछ छुपाना पड़ता हैं
दिल में हो हजारों गम फिर भी
महफ़िल में मुस्कुराना पड़ता है
कभी लब्जो से तो कभी गजलों से
दिल का हाल बता देते है हम
अजी हम शायर है जनाब
बिना नाम बताएं पुरी दास्तां बता देते हैं हम
तुम हमारे हों हम तुम्हारे है जैसे दरिया के दो किनारे हैं
रूठे रूठे से सब नजारे है एक हम हैं जो गम के मारे है
वो मिलाते है नजर हमसे और कहते है कि हम तुम्हारे है
होसला है हमारे दिल में अभी हम कहा जिंदगी से हारे हैं
क्या बताए कि तेरी फुर्सत में किस तरह हमने दिन गुजारे है
Tum Humare Ho Hum Tumhare Hai Jaise Dariya Ke Do Kinare Hai Ruthe Ruthe Se Sub Najare Hai Ek Hum Hai Jo Gam Ke Maare Hai Wo Milate Hai Najar Humse Or Kahte Hai Ki Hum Tumhare Hai Hosala Hai Humare Dil Mein Abhi Hum Kaha Zindagi Se Haare Hai Kya Batae Ki Teri Fursat Mein Kis Tarah Humane Din Gujare Hai
आज मन कर रहा था कि कोई गहरी बात लिख दू फिर सोचा कि कोई डूब गया तो लेने के देने पड़ जायेंगे
जब में बादल बन जाऊ तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाए सांसे तुम मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बुंदे तुम हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाए सांसे तुम मेरा दिल बन जाना